राजकीय महाविद्यालय थत्युड में युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जल्द ही देवभूमि उधमिता केन्द्र स्थापित किया जाएगा। उत्तराखण्ड सरकार की देवभूमि उधमिता योजना को ग्राउंड लेवल पर सक्रिय उच्च शिक्षण संस्थाओं की मदद से किया जायेगा।

महाविद्यालय की ओर से समाजशास्त्र प्राध्यापिका डॉ0 गुलनाज फातिमा को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में 6दिवसिय प्रशिक्षण हेतु भेजा गया।

प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी डॉ0 फातिमा ने बताया कि महाविद्यालय में उधमिता केन्द्र स्थापित किया जाएगा, जिसमे जौनपुर जनपद के युवा वर्ग को स्टार्ट अप, लघु उद्योग, लघु व्यापार, ई सुविधा, ई कॉमर्स, फैक्ट्री उत्पादन इत्यादि उद्यम के अवसर बताए जाएंगे।

साथ ही सरकार द्वारा स्टार्ट अप शुरू करने के लिए स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड योजना के तहत सीड फंड भी दिया जाएगा।