आज दिनांक 21/02/2024 को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में उद्यमिता विकास योजना के तत्वावधान में दो दिवसीय बूट कैंप के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ.गुलनाज फातिमा ने मुख्य अतिथि सुमन भारती जी का स्वागत अभिनन्दन कर किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.संदीप कश्यप द्वारा किया गया।थत्यूड़ में ट्राउट मत्स्य फार्म खोलने वाले सुमन भारती ने ट्राउट मछली और मुर्गी पालन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के बारे में बताया।

डॉ. अंचला नौटियाल, डॉ.गुलनाज फातिमा ने सभी को अपने बिजनेस आइडिया लिखने को प्रोत्साहित किया।

डॉ.संगीता कैंतूरा, डॉ.शीला बिष्ट ने आस-पास के उपलब्ध संसाधनों से कैसे व्यवसाय किया जा सकता है,इस सम्बन्ध में जानकारी देकर छात्र -छात्राओं को उनके आइडिया लिखने में सहायता की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ.चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ.अखिल गुप्ता, डॉ.रविचंद्रा, डॉ.संगीता सिदोला, डॉ.नीलम प्रहरी, डॉ.संगीता खड़वाल, डॉ.जयश्री थपलियाल, डॉ.प्रियंका घिल्डियाल, कार्यालय स्टाफ व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।