नवल टाइम्स न्यूज़: राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में IQAC के तत्वाधान में दिनांक 10/10/23से 15/10/23 तक महिंद्रा क्लब के नांदी फाउंडेशन द्वारा आयाजित छ दिवसीय कौशल विकास एवं वक्तित्व विकास प्रशिक्षण का समापन हुआ।
इस प्रशिक्षण की मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेणु शर्मा द्वारा प्रशिक्षण में छात्राओ को बॉडी लैंग्वेज ,सॉफ्ट स्किल्स,बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, इंटरव्यू ट्रेनिंग आदि के बारे में समझाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पंकज कुमार ने ऐसे प्रशिक्षणों की उपयोगीता समझते हुए सभी छात्र छात्राओ को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरुस्कार वितरण किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग