ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 23.3.24 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में महाविद्यालय के नमामि गंगे समिति के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय में नमामि गंगे विषय के अंतर्गत निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

निबंध प्रतियोगिता में ऋषभ नेगी (बी.ए. चतुर्थ सेम) ने प्रथम, प्रिया (बी.ए. तृतीय वर्ष) नें द्वितीय एवं रूक्मा (बी.एससी. तृतीय वर्ष ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान (बी.ए. तृतीय वर्ष), कविता (बी.एससी. चतुर्थ सेम ) एवं अमीषा चौहान (बी.ए. द्वितीय सेम ) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

स्लोगन प्रतियोगिता में उन्नति शर्मा (बी.ए. तृतीय वर्ष) प्रथम एवं प्रिया (बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय रहें।

प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 30.3.24 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा ।