राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की तरफ़ से फ्लाइंग ने प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी के पर्यवेक्षण में बीए द्वितीय सेमेस्टर भूगोल की प्रथम पारी में हो रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया एवं सब व्यवस्थाओं को चाक चौबंद पाया ।

उड़न दस्ते में डॉ अरविंद रावत (संयोजक), डॉ अंकिता बोरा,डॉ वैभव रावत एवं डॉ दिनेश चन्द्र मौजूद थे। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ दिनेश टम्टा, डॉ नौड़ियाल, डॉ इल्यास एवं कक्ष निरीक्षक डॉ गोयल, डॉ राणा, डॉ नेगी एवं श्री दिगम्बर उपस्थित रहे |

About The Author