धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल : सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कॉलोनी द्वारा किया गया । इसके बाद एक भव्य पदयात्रा और एकता रैली के साथ एकता शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर राजपाल रावत डॉक्टर सुशील कुमार डॉक्टर कमल कुमार बिष्ट डॉक्टर संजय कुमार डॉक्टर विजय प्रकाश डॉक्टर सुधारानी डॉ विक्रम बर्तवाल डॉ इमरान अली डॉक्टर सर्चना सचदेवा डॉक्टर सोनी डॉक्टर ज्योति डॉक्टर देवेंद्र कुमार श्रीमती लक्ष्मी श्री अजय पुंडीर भूपेंद्र सहित सभी शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के महत्व पर जोर दिया।
महाविद्यालय परिसर से निकाली गई ‘एकता रैली’ में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षक नेत्र कर्मचारी भी शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में