नवल टाइम्स न्यूज़, 23-02- 2024 : कल राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के इतिहास विभाग के द्वारा विभागीय परिषद का आयोजन किया गया।
यह आयोजन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री परमानंद चौहान, प्राध्यापक श्री संदीप कुमार, प्राध्यापिका डॉक्टर मधुबाला जुवांठा , प्राध्यापक श्री चतर सिंह उपस्थित रहे।
विभागीय परिषद के अंतर्गत समान नागरिकता संहिता पर भाषण प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान पर क्विज प्रतियोगिता एवं जौनपुर- जौनसार संस्कृति पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में सचिन डंगवाल बीए द्वितीय सेमेस्टर, पुनीत बीए तृतीय वर्ष, कुमारी सनम बीए द्वितीय सेमेस्टर , कपिल बीए द्वितीय सेमेस्टर , सुहानी चौहान बीए द्वितीय सेमेस्टर, तनु बीए द्वितीय सेमेस्टर , अनसूया बीए द्वितीय सेमेस्टर, शीतल कैंतुरा बीए तृतीय वर्ष विदुषी बीए चतुर्थ सेमेस्टर , अंजू बीए चतुर्थ सेमेस्टर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जिनमें से निर्णायक मंडल की संयोजक डॉक्टर मधुबाला जुवांठा ने प्रथम स्थान सचिन डंगवाल को , द्वितीय स्थान अजय धीमान को एवं तृतीय स्थान कुमारी अनसूया को विजेता के रूप में घोषित किया।
वहीं क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के संयोजक श्री संदीप कुमार ने कुमारी अनसूया प्रथम स्थान ,सचिन डंगवाल द्वितीय स्थान एवं कुमारी अमीषा चौहान को तृतीय स्थान प्रदान किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अमीषा चौहान, द्वितीय स्थान संध्या रावत बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान कुमारी विदुषी ने प्राप्त किया।