महाविद्यालय नैनबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया।
दिनांक 19-02- 2024 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर(दिन – रात) के अंतर्गत शिविर के अंतिम अर्थात सातवें दिन स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के नेतृत्व में शारीरिक व्यायाम और योग के साथ दिन की शुरुआत की ।
इसके पश्चात शिविर स्थल के चारों ओर प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया। इसके पश्चात समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक(14-धनोल्टी) माननीय प्रीतम सिंह पवार जी ने स्वयंसेवियों को इन 7 दिनों के दौरान किए गए कार्य और जागरूकता अभियान को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मांतली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजेंद्र रावत ने भी स्वयंसेवियों को संबोधित किया।
फिर दिन के भोजन के पश्चात स्वयंसेवी बड़े भावुकता के साथ शिविर स्थल से महाविद्यालय के लिए रवाना हुए। फिर महाविद्यालय से सभी स्वयंसेवी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए।