उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 12 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पंचम दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने सभी छात्रों को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आपके जीवन के लिए लाभदायक होंगे तथा एक सफल उद्यमी बनने में उद्यमिता विकास कार्यशाला सहायक सिद्ध होगी।

साथ ही यह भी कहा कि सभी छात्र – छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असि० प्रोफ़े० डॉ० रोशनी रावत वाणिज्य विभाग ने छात्रों को प्रारम्भिक ब्यवसाय योजना किस तरह से तैयार करनी है क्या बातें प्लान बनाते समय ध्यान रखनी है इसके बारे में छात्रों को विस्तार से बताया साथ उत्तराखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे छात्रों महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

कार्यक्रम में दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ० गणेश चंद ने मंच का सफल संचालन करते हुए छात्र -छात्राओं एक स्ट्रॉंग बुसनेस् idea केसे बना सकते है इस पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

जिसमे Salable Idea v/s Passionate Idea , Innovation idea v/s Problem solving Idea, Small Market idea v/s Big Market Idea , One – Founder Idea v/s Co – Founder Idea आदि के बारे विस्तार छात्र – छात्राओं विस्तार को जानकारी प्रदान की ।

छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवको, जनप्रतिनिधियों, प्राध्यापको, ऑफिस स्टाफ आदि ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया और उद्यमिता से संबंधित अपने आइडिया भी शेयर किये।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० तनुजा रावत , डॉ० मुकेश शाह , डॉ० सुनीता चौहान , डॉ० सरिता , डॉ० जयप्रकाश पँवार एवं कार्यालय अध्यक्ष श्री महेश सिंह , विजेंद्र बिष्ट , श्रीमती सोनी देवी एवं अनुराधा आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।