आज दिनांक 01.03.2024 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन, प्रातः कालीन क्रियाकलापों के पश्चात ईश प्रार्थना तथा योगाभ्यास के साथ शिविर आरंभ हुआ तथा आज के विचार “चरित्र निर्माण, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण” विषयों पर स्वयंसेवीयो संग व्यापक चर्चा की गई।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज महाविद्यालय, विद्यालय तथा सड़क पर स्वच्छता अभियान तथा जागरूकता अभियान चलाया, जिसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत, क्लीन भारत ग्रीन भारत की सकारात्मक सोच को सार्थक करना है।

स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ परिसर एवं शुद्ध हवा आम नागरिक को मिले इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने यह संदेश देने का कार्य किया है।

दोपहर भोजन के बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अनुरोध प्रभाकर ने सबसे भारत सरकार द्वारा चलाई गई देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में बताया।

इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को “स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के उपयोग” के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सुधारात्मक तकनीक के रूप में किया जा सकता है, जो इस समस्या का बेहतर समाधान प्रदान कर सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कई तरीकों से मदद कर सकता है, जो उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों के बीच की खाई को भरने के लिए आवश्यक है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा समाधान प्रदान करता है, जो स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त करने के लिए वंचितों को एक प्राथमिक परत के रूप में कार्य कर सकता है।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, डॉ अनुरोध प्रभाकर, डॉ. बी.आर. बद्री, डॉ. के.एल. गुप्ता, श्री अनिल, श्रीमती कुसुम व स्वयंसेवी छात्र छात्राएं एवं कर्मचारीगण सहयोग हेतु उपस्थित रहे l