पौड़ी गढ़वाल, मजरा महादेव। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ ‘जल शक्ति मंत्रालय’ भारत सरकार के तत्त्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत (दिनांक 4 नवंबर 2025 ) गंगा नदी उत्सव ” में ‘किया गया ‘ गंगा घाट आरती ‘ व स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . संजेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम गंगा नदी के कायाकल्प और संरक्षण के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जो भारत में लाखों लोगों के लिए जीवन रेखा है।
अर्धनारीश्वर धाम मजरा महादेव में गंगा घाट आरती की गई।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में इंद्रपाल सिंह रावत, डा. राजेंद्र सिंह ,डॉ. गजराज नेगी डॉ. अंकित कुमार, डॉ .सिद्धार्थ रजक, डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल, डॉ. आशीष घिल्डियाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह , मनोज रावत, सीमा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभाग किया।


More Stories
हरिद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 भेल की एनएसएस इकाई ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस
प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड रजत जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल, 8हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण
हरिद्वार: काली सेना ने लिया उत्तराखण्ड को हिन्दू राज्य बनाने का संकल्प