राजकीय स्ना॰महाविद्यालय मालदेवता में जी-20 के विषय में जन-जागरुकता हेतु हिन्दी विभाग तथा अंग्रेज़ी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,निबंध का विषय ‘कोविड-19वैश्विक महामारी की रोकथाम एक प्रयास ‘आयोजन किया गया इसमें अनेक प्रतिभागियों ने आनलाइन तथा ऑफ़लाइन निबन्ध प्रस्तुत किए।
निबंध प्रतियोगिता में हिन्दी विभाग से कु॰पायल(M.A.3 )सेमिस्टर ने प्रथम स्थान मीनाक्षीM.A.3 सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अनिष्का नेगी M.A.3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक मंडल में डा.कविता काला ,डा. अखिलेश कुकरेती ने निर्णायक की भूमिका अदा किया ।
अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिया बी.ए.॥ कु॰तनुजा बी.ए.। सेमेस्टर । ने द्वितीय तथा मनीषा बी.ए.सेमेस्टर । ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डा अनीता चौहानडा आशुतोष मिश्रा तथा डा दयाधर दीक्षित भूमिका का निर्वाहन किया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ