राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल मे विभागीय परिषद के अन्तर्गत हिंदी विभाग एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ मां शारदे को नमन करते हुए हिंदी विभाग की प्राध्यापिका एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ० सरिता द्वारा किया गया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को साहित्य का अर्थ बताते हुए हिंदी साहित्य के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी साथ ही साथ आधुनिक हिंदी गद्य साहित्य पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
हिंदी विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया गया।
जिसमें भाषण प्रतियोगिता मे क्रमशः प्रथम स्थान पर कु० साक्षी, बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर, कु० साक्षी २ बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय स्थान, कुमारी रचना बी०ए० तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही दूसरी प्रतियोगिता काव्य पाठ में प्रथम स्थान पर कुमारी संजना, बी०ए० तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी रचना, तृतीय स्थान पर कुमारी ज्योति रहीं।
संस्कृत विभाग के द्वारा श्लोक गायन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी अंजली बीए द्वितीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर कुमारी साक्षी द्वितीय सेमेस्टर एवं के स्थान पर कुमारी साक्षी बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर रही।
इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ० गणेश चंद्र द्वारा भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।
राजनीति विभाग की प्राध्यापिका डॉ० सुनीता चौहान, डॉ० तनुजा रावत, डॉ० मुकेश शाह, डॉ० सौरभ सिंह, डॉ० जयप्रकाश पवार द्वारा भी छात्र-छात्राओं को हिंदी साहित्य से संबंधित प्रेरणादायक विचारों से अभिभूत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० सरिता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।