आज दिनांक 18 मार्च 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा श्रमदान करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि कॉलेज के बैकयार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया। गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत छात्राओं ने श्रमदान किया।
प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि स्वैच्छिक श्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर, हम एक मजबूत और अधिक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान करते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों पर स्थायी प्रभाव पड़ता है।
आजादी के अमृत महोत्सव थीम के साथ गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत छात्राओं ने श्रमदान करते हुए यह सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत डॉ0 रेखा जोशी डॉ0 ललित जोशी डॉ0 प्रभा साह आदि उपस्थित रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
कोटा: गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी में सामाजिक सौहार्द, सद्भावना, शांति समृद्धि और सादगी का पर्व छट पूजा सम्पन्न
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कोटा में साठ हजार तथा जन्म शताब्दी समारोह में असंख्य व्यक्ति भाग लेंगे- प्रभा शंकर दुबे