आज दिनांक 18 मार्च 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा श्रमदान करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि कॉलेज के बैकयार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया। गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत छात्राओं ने श्रमदान किया।

प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि स्वैच्छिक श्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर, हम एक मजबूत और अधिक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान करते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों पर स्थायी प्रभाव पड़ता है।

आजादी के अमृत महोत्सव थीम के साथ गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत छात्राओं ने श्रमदान करते हुए यह सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत डॉ0 रेखा जोशी डॉ0 ललित जोशी डॉ0 प्रभा साह आदि उपस्थित रहे।

About The Author