आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान निःशुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने कहा कि यत्र नारियास्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता क्योंकि आज के युग में नारी शक्ति ही समस्त का आधार है परिवार में भी नारी के द्वारा ही सभी उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जाता है इसलिए उनके स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि पूर्व में अयोजित किए गए रक्तदान शिविरों में छात्राएं एनीमिक पाई गई थीं और कई रोगों से ग्रसित थी जिसको ध्यान में रखकर ये स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
संजीवनी अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति अरोड़ा ने बताया कि पीसीओडी, एनीमिया, अनियमित मासिक धर्म, रजोनिवृत्ति के लक्षणों सहित 70 से अधिक छात्राओं ने शिविर में लाभ उठाया।
इस मौके पर छात्राओं से सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की गई। वहीं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 50 छात्राओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत ने बताया कि मुखानी स्थित स्व0 किशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वाधान में आयोजित शिविर में 7 यूनिट रक्त जमा हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ0 ज्योति चुफाल डॉ0 रेखा जोशी डॉ0 हिमानी डॉ0 फकीर सिंह डॉ0 रुचि रजवार डॉ0 गणेश नेगी डॉ0 प्रभा साह आदि उपस्थित रहे।
Q1 & Q-w exercise 9.3 class8 ncert maths new book solution, it’s easy to learn