आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) में एनसीसी प्रथम वर्ष की नामांकन प्रक्रिया 78 यूके बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में संपन्न कराई गई ।

जिसमें लगभग 55 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । नामांकन प्रक्रिया को 3 चरणों में संपन्न कराया गया, शारीरिक, लिखित एवं मौखिक। शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा दी गई।

IMG-20230904-WA0044

जिसमें प्रथम वर्ष के 26 एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र हेतु 09 अभ्यर्थी शामिल हुए। अंत में प्रथम वर्ष के 15 एवं सी प्रमाण पत्र हेतु 05 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं प्रतीक्षा सूची में 05 अभ्यर्थियों को रखा गया है।जिनकी सूची महाविद्यालय की वेबसाइट ipggcchaldwani.org पर अपलोड कर दी गई है ।

साथ ही दिनांक 8 सितंबर तक अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रअनिवार्य रूप से जमा करने हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया 78 यूके बटालियन से आये सूबेदार दिनेश सिंह , हवलदार नरेंद्र सिंह हवलदार कमल सिंह, हवलदार तेज सिंह द्वारा सम्पन्न कराई गई।

समस्त प्रक्रिया महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव एवं एन सी सी प्रभारी ले0डॉ0रेखा जोशी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न कराई गई।

About The Author