November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी में हुआ जागरूकता रैली का आयोजन

राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी (हरिद्वार) में आज “स्वच्छता सप्ताह” के दूसरे दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा लालढांग बाजार तक आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई।

इस अवसर पर समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ.अरविंद वर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक ,मानसिक विचारों की शुद्धि जितनी आवश्यक होती है उतनी ही आवश्यक हमारे आसपास की स्वच्छता की होती है। एक जिम्मेदार नागरिक बने और स्वच्छता को अपनाएं, स्वच्छता को अपनाकर देश को आगे बढ़ाएं ।

डॉ सुनीता बिष्ट ने भी छात्र छात्राओं को बताया कि अपने गांव तथा आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के महत्व को बताये।

इस अवसर डॉ. सुनीता बिष्ट, डॉ. लक्ष्मी मनराल,श्री सुभाष चंद्र,श्री शशिधर उनियाल, श्रीमती पूनम, श्री कुलदीप ,श्री सूरज एवं छात्र दिव्या, आरती, हिमानी, पिंकी, सोनू ,पार्वती, प्रियंका, आंचल, पूजा, अंशु, गुलफाम ,संदीप , काजल, पायल आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author