ब्यूरो एनटीन्यूज़: 29 सितंबर 2021 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ओमप्रकाश नेगी द्वारा परीक्षा केंद्र में अपराह्न पाली 12 से 2, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष, विषय हिंदी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र की चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि इस निरक्षण के साथ कुलपति ने परीक्षा केंद्र को नकल विहीन होने एवं कोविड 19 नियमावली का पालन होना भी सुनिश्चित किया।
ओपन परीक्षा के लिए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा ओपन परीक्षा के संयोजक डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं सहसंयोजक डॉ पूजा पालीवाल को निर्देशित करके बी एड संकाय परिसर का चयन किया, साथ ही covid 19 नियमावली का पालन करने का भी निर्देश दिया। अपराह्न पाली में लगभग 160 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।
डॉ दीप्ति बगवाड़ी, मीडिया प्रभारी, वी श के च राज स्नात महाविद्यालय डाकपत्थर


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार