डीपी उनियाल,गजा : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष (2025) के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग नई टिहरी द्वारा नगर पंचायत गजा के सहयोग से भव्य स्वच्छता एवं ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों एवं विद्यार्थियों मे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, एवं पर्यटन जागरुकता को बढ़ावा देना रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान द्वारा ट्रैकिंग टीम को घंटाकर्ण मंदिर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से हुआ।
घंटाकर्ण मंदिर मे जाने से पहले ट्रैकिंग दल की टीम,एवं नगर पंचायत गजा के कर्मचारियों,पर्यावरण मित्रों,पर्यटन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों, व्यापारियों ने गजा बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया, इस दौरान कूड़ा एकत्रित करते हुए कूड़ा संग्रहण मे डाला गया, राजकीय इंटर कॉलेज गजा के छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ भागीदारी निभाई।
ट्रैकिंग दल ने गजा बाजार से घंटाकर्ण मंदिर तक स्वच्छता व जन जागरुकता संदेशों के साथ रैली के रूप में यात्रा की, कार्यक्रम के दौरान जगह जगह स्वच्छता अभियान चलाते हुए आम नागरिकों से अपने आस पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। पर्यटन विभाग कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने घंटाकर्ण मंदिर परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की।
जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा का बयान ” उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा पूरे जनपद में जागरुकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान व ट्रैकिंग जैसे आयोजन केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही लाभकारी नहीं हैं बल्कि यह हमारे युवाओं को पर्यावरण एवं पर्यटन के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है ”
छात्र छात्राओं व नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों, स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने कहा कि हमे अपने धार्मिक, सांस्कृतिक, एवं पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और आकर्षक बनाये रखने चाहिए, ताकि अधिकाधिक पर्यटक उत्तराखंड राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने यहाँ आएं, उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं उसके उचित निस्तारण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, एवं इसके उपयोग को त्यागने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारी वर्ग व अन्य नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यटन संवर्धन मे अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, स्वच्छ वातावरण ही पर्यटन की असली पहचान है।
कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के दर्शन सिंह पंवार, मनोज प्रसाद, दर्मियान सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल, नगर पंचायत कर्मचारी बलवंत सिंह खाती, लखन पाल सिंह, महेश सिंह, गजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह,वरुण सिंह, बलवंत सिंह, सतीष, रवि, अन्य अनेक लोग व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
नानकमत्ता महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) पर एन.एस.एस. द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित
राजकीय महाविद्यालय मोरी में बड़े धूम धाम से मनायी राज्य स्थापना की रजत जयंती
संकल्प से सिद्धि तथा प्रगति संग समृद्धि के उद्बोधन के साथ मनाया गया देव भूमि रजत उत्सव