सांस्कृतिक मंच व संगीत विभाग राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में स्पिक मैके की ओर से भरतनाट्यम की मनमोहन प्रस्तुति हुई।

केरल से आई प्रसिद्ध युवा नृत्यांगना देविका सजीवन ने राधा-कृष्ण, आत्मा – परमात्मा से जुड़ी कथाओं का भरतनाट्यम के माध्यम से सजीव चित्रण कर आचार्यों व विद्यार्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

Img 20240214 Wa0021

उन्होेंने संगीत विभाग की छात्राओं को भरतनाट्यम का प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य डॉ सीमा चैहान एवं सांस्कृतिक मंच व संगीत प्रभारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलाकारों को शाल पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

Img 20240214 Wa0022

इस अवसर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डॉ0 रेणु शर्मा, डाॅ0 उमा बडोलिया, डाॅ0 पुनीता श्रीवास्तव, डॉ0 बबीता सिंघल, डॉ0 बिंदु चतुर्वेदी, डॉ0 मनीषा शर्मा, सुश्री अर्चना सहारे, श्री रजनीश कुमार जैन, डाॅ धर्म सिंह मीणा, श्री मो. रिजवान खान, श्री जय सिंह मीणा, श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना, श्री महुराज राव सहित बड़ी संख्या में आचार्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।