नवल टाइम्स न्यूज़, 27 /10/ 2023 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में उपभोक्ता मंच एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में पोस्ट ट्रॉमा केयर विषय पर व्याख्यान, यातायात संबंधी नियम, ड्राइविंग लाइसेंस नियम एवं वाहन दुर्घटना बीमा नियमों पर जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में यातायात संबंधी नियम विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चौहान द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने छात्राओं को अपने आसपास पोस्ट ट्रॉमा से ग्रसित व्यक्तियों की मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर बबीता सिंघल एवं उपभोक्ता मंच प्रभारी प्रोफेसर पुनीता श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया।
डॉक्टर विनोद दरिया प्रोफेसर मनोचिकित्सा विभाग मेडिकल कॉलेज कोटा ने बताया कि पोस्ट ट्रॉमा की चार प्रमुख अवस्थाएं होती है। यह हमारे दिमाग पर बहुत गहरा और लंबा प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने बेचैनी एवं अवसाद में अंतर को सहज व सरल शब्दों में बताया। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के कई उदाहरण द्वारा उन्होंने पोस्ट ट्रॉमा के प्रभाव एवं बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि पोस्ट ट्रॉमा की अलग-अलग अवस्थाएं विभिन्न प्रकार से जीवन में आपके सामने आ सकती हैं l इस हेतु झाड़ फूंक द्वारा इलाज ना करवा कर व्यक्ति विशेष को साइकाइट्रिक डॉक्टर के पास जाकर अपना उचित इलाज करवाना चाहिए।
अपने व्याख्यान में उन्होंने सीपीआर तथा फर्स्ट एड संबंधी जानकारी भी प्रदान की। छात्राओं द्वारा पूछी गई विभिन्न समस्याओं का निवारण भी आपके द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रोफेसर श्रुति अग्रवाल द्वारा सड़क सुरक्षा नियम पर व्याख्यान दिया गया तथा उपभोक्ता मंच प्रभारी प्रोफेसर पुनीता श्रीवास्तव द्वारा यातायात संबंधी नियमों की जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस प्रश्नोत्तरी में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा विजेता छात्राओं को पारितोषिक भी प्रदान किए गए। छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस की उपयोगिता तथा लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्रोफेसर बबीता सिंघल द्वारा प्रदान की गई।
प्रोफेसर दीपा स्वामी वाहन दुर्घटना बीमा की जानकारी दी गई तथा एक उपभोक्ता के रूप में हम किन अधिकारों का प्रयोग बीमा द्वारा कर सकते हैं इस सभी की विस्तृत जानकारी छात्राओं को प्रदान की।
यातायात संबंधी पोस्टर्स और फ्लेक्स के माध्यम से छात्राओं मैं यातायात नियम संबंधी जागरूकता का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ रेनू शर्मा डॉक्टर मीरा गुप्ता, प्रोफेसर सोमवती शर्मा, डॉक्टर बीनू कुमावत, डॉक्टर यशोदा मेहरा, मिथिलेश सोलंकी सहित अनेक संकाय सदस्यों ने सहभागिता निभाई।