देवेंद्र सक्सेना, कोटा, 17-12-2025 : आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को जेडीबी राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक मंच और स्पिक मेके के तत्वावधान में देश की विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन की नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया।
नृत्य में नाट्टुवांगम पर डॉ. एस वासुदेवन, गायन वायलिन में विश्वेश स्वामीनाथन तथा मृदंग पर श्री सुमोध श्रीधरन ने संगति की। 
‘ जहां नृत्य शब्द बन जाए और शब्द भावों में ढल जाए ,वहां कला साधना बन जाती है ‘ यह पंक्ति रमा जी के नृत्य में चरितार्थ होती देखी गई। आपने अपनी अद्वितीय अद्भुत प्रस्तुति में नाट्यशास्त्र के सिद्धांतों, सूक्ष्म अभिनय , ताल की शुद्धता और आध्यात्मिक भाव का संजीव बोध कराया। आपको 2017 में संगीत का सर्वोच्च सम्मान केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार एवं पंडित कुमार गंधर्व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। साथ ही कलाश्री,कलाईमामनी , नृत्य चूड़ामणि जैसे अनेक पुरस्कारों से आपको अलंकृत किया जा चुका है। आप संस्कार भारती दिल्ली की उपाध्यक्ष हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा चौहान तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. स्नेहलता श्रृंगी ने रमा वैद्यनाथन जी के नृत्य को अंतरमन से सराहा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंच , भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कार भारती प्रभारी डॉ. प्रेरणा शर्मा ने अतिथि कलाकार का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
अन्य प्रमुख कलाकार दिल्ली से आये डॉ 0 एस वासुदेवन को डा 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, चेन्नई से आए गायक कलाकार विश्वेश स्वामीनाथन को डा 0 पुनीता श्रीवास्तव, केरल से आए कलाकार सुमोध श्रीधरन को डा 0 संतोष कुमार मीना ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सधा हुआ संचालन तबला वादक देवेन्द्र कुमार सक्सेना एवं डाॅ 0 अंजू कविया ने किया।
कार्यक्रम में स्पिक मैके के अशोक जैन, सांस्कृतिक मंच के सदस्य प्रोफेसर राजेंद्र माहेश्वरी, प्रो 0 पुनीताश्रीवास्तव ,डॉ.संतोष मीणा, देवेन्द्र कुमार सक्सेना महूराज राव के साथ महाविद्यालय के आचार्य मीरा गुप्ता, डॉ. श्रृद्धा सोरल, डॉ 0 मनीषा शर्मा, डॉ 0 दीपा स्वामी, डाॅ 0 सुबोध कुमार,डाॅ 0 राजमल मालव, डॉ 0 सुनीता शर्मा, डॉ 0 जितेश जोशी, श्री रजनीश जैन, डाॅ 0 अर्चना सहारे, मिथिलेश सोलंकी,डाॅ 0 रिजवान , शाहिस्ता बानो,असमी,डाॅ 0 अनुराधा गुप्ता, सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी भंवर सिंह सोलंकी, एकाउंट आफिसर जय सिंह, ललित मोहन पारेता, अशोक गोचर, डॉ 0 आशीमा सिंह , राजकुमार यादव, रामकुमार कलोसिया , लक्ष्मी चंद,मानसी, पूजा सुमन, दीपशिखा, नितिन कुमार, प्रिया सिंह, बृजेश लोधा,कंचन बाई, अरूण भटनागर, राजेन्द्र तवंर, सीमा बाई, लक्ष्मी सेन सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य, मंत्रालयिक कर्मचारी तथा छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नृत्य का आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी डॉ. प्रेरणा शर्मा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ