December 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय जेडीबी कालेज के शताब्दी वर्ष समारोह में खेलकूद दिवस मनाया, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानित

कोटा: जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा के शताब्दी वर्ष समारोह में आज खेलकूद दिवस मनाया गया। गौरवमई 100 वर्ष पूर्ण करने पर उत्सव का माहौल रहा।

मंच पर मुख्य अतिथि डॉ वी के पंचोली, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा विभाग, अध्यक्ष प्राचार्य डॉ0 अजय विक्रम सिंह, अतिथि श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना (महामंत्री संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर), डॉ0 सरस्वती अग्रवाल,डॉ 0 मनीषा शर्मा, डॉ 0 विजय देवड़ा, डॉ 0 विकास जांगिड़, डॉ 0 निमिश कुमार, डॉ0 सिंह आदि मंचासीन थे।

मुख्य अतिथि डॉ0 विजय पंचोली ने गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कहा कि ” छात्राओं में खेलकूद के द्वारा आपसी सहयोग की भावना आती है।।

प्राचार्य डॉ अजय विक्रम सिंह चंदेल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर अपने उद्बोधन में बताया कि “खेल गतिविधियों के द्वारा छात्राओं में आत्मविश्वास एवं सकारात्मक भाव पैदा होते हैं।

खेल प्रभारी डॉ सरस्वती अग्रवाल ने खेल दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तथा विभिन्न खेलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ” स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ मन के द्वारा शिक्षा के नए आयाम प्राप्त होते हैं ।

सम्पूर्ण खेल गतिविधियों का संचालन सहायक आचार्य श्री यज्ञ दत्त जांगिड़ तथा श्री प्रियांशु शर्मा द्वारा सुव्यवस्थित रूप किया गया जिसमें छात्राओं के लिए नींबू रेस , सेक रेस, रस्साकसी व म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।

अतिथि डॉ0 विजय पंचोली,प्राचार्य डॉ0 अजय विक्रम सिंह, खेल अधिकारी डॉ0 सरस्वती अग्रवाल अतिथि श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

शताब्दी समारोह में पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान…

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिनमें प्रशासनिक अधिकारी श्री एस एन पारेता, श्री पुरुषोत्तम सैनी,श्री राधे श्याम सेन,पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बिजलानी, श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, कला संस्कृति समाज सेवी तबला वादक श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद कुमार सक्सेना प्रमुख रहे।

महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं कर्मचारी गन ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। नींबू रेस में प्रथम स्थान सुश्री रेश्मा मीना, द्वितीय स्थान सुश्री शिवानी गोचर, तृतीय स्थान अनुराधा ने प्राप्त किया।

इसी प्रकार से सेक रेस में प्रथम स्थान पर सुश्री गुरप्रीत द्वितीय स्थान पर पायल राठौर एवं तृतीय स्थान पर प्रीति शर्मा रही ,रस्साकशी में प्रियंका कुमारी और समूह विजेता तथा यशस्वी और समूह उपविजेता रहा ।

म्युजिकल चेयर में आसमा अंसारी प्रथम रेश्मा मीना द्वितीय तथा इफरा कार्पेटर तृतीय रही।

कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती शाह , कु पूर्विका,श्रेष्ठता तथा मुस्कान द्वारा किया गया! कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। जागृति मीणा ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

About The Author