उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत फैकल्टी मेंटरशिप प्रशिक्षण हेतु राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं देव भूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉक्टर मोनिका द्वारा उत्तराखंड शासन एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 5 नवंबर 2023 से 10 नंवबर 2023 तक आयोजित 6 दिवसीय फैकल्टी मेंटल डेवलपमेंट कार्यक्रम में अहमदाबाद, गुजरात के भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
योजना का उद्देश्य उद्यमिता शिक्षा के साथ ही शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में कौशल संवर्धन एवं रोजगार हेतु प्रेरित करना है।
इसके अंतर्गत नवाचार, स्टार्टअप , उद्यमिता आइडियाज, समस्या का चुनाव, बिजनेस वैल्यू , ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, पिचिंग, उत्तराखंड में स्टार्ट अप, पर्यटन एवं उद्योग, छात्र उद्यमिता विषयों पर देवभूमि उद्यमिता योजना एवं इसके सशक्त क्रियान्वयन पर उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे विषय विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर दिए गए एवम वर्कशॉप कराई गई।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शुक्ला, कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 द्विवेदी, डॉ0 अंजनी सिंह एवं संस्थान के फैकल्टी एवं स्टार्टअप में कार्य कर रहे उद्यमियों द्वारा उद्यमिता एवं स्टार्टअप के व्यावहारिक प्रशिक्षण उद्यमिता एवं रोजगार पर विस्तार से समझाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात उच्च शिक्षा में अध्यनरत छात्र छात्राओं को उद्यमिता एवं रोजगार हेतु बूट कैंप के आयोजन के माध्यम से उद्यमिता के लिए प्रेरित किया जाएगा।
राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी प्राचार्य डाक्टर पी. एस. जंगवान द्वारा जल्द से जल्द कॉलेज में योजना के जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए।