राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरफ) टीम द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के तहत ब्लड कंट्रोल, हैड इंजरी, गले में कुछ फंसना, घायल व्यक्ति को रेस्क्यू करना, आग पर काबू पाना, भूकंप आने पर अपनी सुरक्षा करना तथा किसी हृदयाघात पड़े व्यक्ति को सीपीआर देने जैसी जीवन रक्षा तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरफ के इंस्पेक्टर अमलेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक तथा मानव जनित आपदाओं के विषय में जानकारी दी।

दल के सदस्यों ने दुर्घटना होने पर सर्वप्रथम ब्लड कंट्रोल तथा हेड इंजरी होने पर प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हमेशा संकट में पड़े व्यक्ति की रक्षा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

जिसमें यह सभी बचाव की तकनीकें किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकती है। दुर्घटना होने सबसे पहले आपातकालीन सेवा 108 को सूचना देनी चाहिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी, डॉ श्रीमती कृष्णा डबराल डॉ विनीत कुमार, डॉ कुलदीप, डॉ आलोक, डॉ कपिल सेमवाल,डॉ दीपक धर्मशक्तु, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ खुशपाल,डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ रामचंद्र, डॉ रजनी लस्याल, डॉ प्रमोद कुमार डॉ अराधना सिंह तथा महाविद्यालय समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्रा- दुर्गेश, जितेन्द्र राहुल, प्रदीप ,अजय ,पलक,रवीना,आशिका, कंचन, सोनाली, नैनसा आदि मौजूद रहे।

About The Author