नवल टाइम्स न्यूज़: आज राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के सभागार में उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दीप मशरूम फार्म के द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मशरूम उत्पादन के द्वारा स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया गया।

दीप मशरूम फार्म के प्रशिक्षक दीपेंद्र कैंतुरा दीपिका, तथा शुभम नेगी ने छात्रों को वेस्टर्न मशरूम, बटन मशरूम आदि की उत्पादन प्रक्रिया को प्रयोग के द्वारा छात्रों को बताया।

उन्होंने कहा कि 19 से 45 दिन के मध्य मशरूम की पैदावार हमें प्राप्त हो जाती है।।

जिसमें 1 किलो बीज से 25 किलो मशरूम का उत्पादन किया जा सकता है और 30 प्रतिशत लागत और 70 प्रतिशत मुनाफा आसानी से प्राप्त किया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी ने छात्राओं को स्वरोजगार की जीवन में आवश्यकता एवं उपयोगिता के विषय में बताया। सभागार में कार्यक्रम के संयोजक वनस्पति विज्ञान के डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने भी छात्रों को मशरूम के विषय में जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्रीमती कृष्णा डबराल, डॉ विनीत कुमार, डॉ कुलदीप, डॉ आलोक, डॉ कपिल सेमवाल,डॉ दीपक धर्मशक्तु, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ खुशपाल,डॉ अशोक कुमार अग्रवाल

डॉ रामचंद्र, डॉ रजनी लस्याल, डॉ प्रमोद कुमार डॉ अराधना सिंह तथा महाविद्यालय समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्रा- दुर्गेश, जितेन्द्र राहुल, प्रदीप ,अजय ,पलक,रवीना,आशिका, कंचन, सोनाली, नैनसा , रोबिन, साक्षी, दिया आदि मौजूद रहे।

 

अन्य खबरें:-

हरिद्वार: ज्वालापुर में सैंट मैरी स्कूल के पास घर में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप, देखें वीडियो

खबर जरा हटकर है: बाथरूम गई महिला के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

उत्तराखंड: हाईकोर्ट के तीन जजों पर कार्रवाई, हुई जबरन सेवानिवृत्ति

हरिद्वार: चर्चित डाक्टर के रिसार्ट में चल रहे अवैध कसीनो पर छापा,पांच डांसर सहित 27 गिरफ्तार

About The Author