आज दिनांक 24- 9-2023 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में सर्वप्रथम स्वयंसेवियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान की जन जागरूकता हेतु रैली निकाली गई और जनता को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।

इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय एवं नगर पालिका परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं ठोस कचरे को एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ0 प्रमोद कुमार ने स्वयं सेवकों को एन0एस0एस0 स्थापना दिवस की बधाइयां दी और स्वयंसेवियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी।

एंटी ड्रग क्लब के संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और समाज में जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने स्वयंसेवियों को एन0एस0एस0के परिचय एवं महत्व की जानकारी दी। अंत में स्वयंसेवियों ने ई रक्त कोष में पंजीकरण कराया और समाज के अन्य लोगों को भी ई – रक्त कोष में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ0 बृजेश चौहान ,श्री अमीर चौहान एवं श्री जयप्रकाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

About The Author