नमामि गंगे, राष्ट्रीय सेवा योजना और जल संरक्षण और संवर्द्धन समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘वर्षा जल संरक्षण’ हेतु आज दिनाँक 30 मई 2024 को ओंकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में सेमिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 रश्मि ,असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) ने आने वाले मानसून की जानकारी और उसमें जल संरक्षण की विधियों के बारे में बताया ।

डॉ0 सुबोध कुमार ,असिस्टेंट प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) द्वारा पृथ्वी पर मौजूद जल भंडार और वर्षा जल संरक्षण के लाभ पर व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 एम0 ए0 नौडियाल , असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत) द्वारा जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र – छात्राओं से जल संरक्षण हेतु अपील की। इसके पश्चात् प्राचार्या डॉ0 अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें समस्त महाविद्यालय परिवार ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर एन0 एस0 एस0 प्रभारी डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा, असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास ) ,नमामि गंगे के सहसंयोजक डॉ0 प्रतीक गोयल , असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) और अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 यतिन काला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आदिल कुरैशी, असिस्टेंट प्रोफेसर (जन्तु विज्ञान) द्वारा किया गया।