November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में एनएसएस स्वंयसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

नरेन्द्रनगर, यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवकों ने स्वछता ही सेवा पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय परिसर और ग्राम कांडा तथा पी टी सी की ब्रांच रोड पर स्वछता तथा प्लास्टिक उनमूलन अभियान चलाया ।

अभियान के दौरान ग्राम कांडा की गलियों, नालियों की विशेष सफाई की गई। कूड़े-कचरे का निस्तारण, गंदगी को हटाने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोन्दनी ने बताया कि इस वर्ष की थीम स्वच्छोत्सव है जो कि स्वच्छता को सांस्कृतिक उत्सव के रूप में दर्शाती है।

स्वच्छोत्सव नागरिकों को स्वच्छता को एक आनंदपूर्ण ज़िम्मेदारी मानने के लिए प्रेरित करता है, न कि केवल एक कर्तव्य के रूप में। ताकि हमारे आस-पास के स्थान साफ-सुथरे बने रहें और हमारा पर्यावरण दूषित होने से बच सके, साथ ही गंदगी से फलने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकें।

साथ ही बताया कि सभी शिक्षण सस्थानों स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा।

इस मौके पर डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ राजपाल रावत, डॉ यू सी मैठानी, डॉ हिमांशु जोशी, डॉ संजय कुमार, डॉ विक्रम बर्तवाल, डॉ जितेंद्र नौटियाल, सतेन्द्र, गिरीश जोशी आदि के साथ सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहेI

About The Author