उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

यह  महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्र छात्राओं, पूर्व -छात्र छात्राओं, निजी कॉलेज और विश्वविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, होटल प्रबंधन संस्थानों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं दूरस्थ शिक्षा केंन्द्रों में अध्यनरत छात्रों एवं अपना नवीन उद्यम शुरू करने अथवा पारिवारिक व्यवसाय में विस्तार लाने हेतु रुचि रखने वाले 18 से 45 वर्ष के स्थानीय युवाओं, महिलाओं व व्यवसयियों हेतु फरवरी माह के प्रथम/द्वितीय सप्ताह में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत व्यवसाय के पंजीकरण ,फंड की प्राप्ति, इनक्यूबेशन सहायता, टीम निर्माण और विकास, व्यवसायिक विशेषज्ञों से सलाह एवं मार्गदर्शन हितधारकों का सहयोग, कर राहत सब्सिडी सरकारी योजनाओं एवं नीतियों , सार्वजनिक वितरण प्रणाली/विपणन हेतु विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा ।

जो छात्र छात्राओं एवं स्थानीय युवाओं के बिज़नेस आइडियाज को दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होने वाला है । देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड , स्थाई निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र ,बैंक खाता विवरण की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है ।

कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु दिए गए लिंक के माध्यम से https://forms.gle/S6KQyYiGZvbKfUSw6 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।