राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में संस्थागत छात्र- छात्राओं के लिए 30 घंटे का जैविक खेती सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 1 मई 2024 को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी बोर्ड से आए प्रशिक्षक श्री सुनील सजवान जी द्वारा छात्र छात्राओं को वर्मी कंपोस्ट पिट तैयार करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार से बहुत ही कम खर्च एवं आसपास उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों गाय का गोबर, गोमूत्र, केंचुए, हरे पत्तों आदि से जैविक खाद व जैविक कीटनाशक तैयार किया जा सकता है ।

कोर्स समन्वयक डॉ0 मधु बाला जुवांठा ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को जैविक खेती के प्रति जागरूक करना है जिससे कि छात्र जैविक खेती को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर इस क्षेत्र में आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकें ।

इस अवसर पर डॉ0 मंजू कोगियाल, डॉ0 ब्रीश कुमार,परमानंद चौहान,संदीप कुमार, डॉ दिनेश चंद्र ,चतर सिंह एवं मोहन लाल व अनेक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।