नवल टाइम्स न्यूज़, 12 अक्टूबर 2023 आज राजकीय महाविद्यालय पोखडा (पौड़ी गढ़वाल) में अभिभावक शिक्षक समिति की नव गठत हेतु बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो० विद्या राय द्वारा की गई। बैठक का संचालन अभिभावक, शिक्षक समिति के संयोजक रमेश चन्द्र रडवाल द्वारा किया गया, गठन प्रक्रिया आम सहमति अनुमोदित एवं प्रस्तावकों के माध्यम से की गई।

गठित प्रक्रिया में निम्नलिखित पदासीन नियुक्त हुए –

1. श्री वीरेन्द्र सिंह रावत अध्यक्ष

2. श्री धर्मवीर सिंह उपाध्यक्ष

3. श्री सुनील सिंह नेगी= कोषाध्यक्ष

4. श्री रमेश चन्द्र रडवाल (प्राध्यापक हिंदी)

5. श्री मनवर सिंह रावत = उपसचिव

6. श्री कमलेश कुमार एवं श्री सुशील कुमार= सदस्य

इस उपलक्ष में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, अभिभावक एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About The Author