इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में दिनाँक 21 फरवरी 2024 को क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर के निर्देशन में हुआ।

क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी को ड्रम की धुन के साथ सलामी दी तत्पश्चात प्राचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की तथा रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

प्राचार्य जी ने छात्र/छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है सभी को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। खेल हमारी शारारिक, मानसिक बुद्धि को मजबूत करते हैं। आज खेल में छात्र/छात्रएं अपना कैरियर बना रहे हैं। आप सभी को भी इसके लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है।

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं

गोला फेंक बालिका वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु निकिता, द्वितीय स्थान- कु रवीना , तृतीय स्थान- कु रिंकू ने प्राप्त किया।

लंबी कूद बालिका वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कु सपना , द्वितीय स्थान – कु रिंकू , तृतीय स्थान- कु. रबीना ने प्राप्त किया।

चक्का फेंक प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान- कु. रिंकू , द्वितीय स्थान- कु. रबीना, तृतीय स्थान- कु. स्नेहा ने प्राप्त किया।

भाला फेंक प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान- कु. स्नेहा , द्वितीय स्थान- कु. रिंकू , तृतीय स्थान- कु. शिवानी ने प्राप्त किया।

कैरम प्रतियोगिता बालिका वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान कु सोनी,ने प्राप्त किया तो वही द्वितीय स्थान- कु. श्रुति , तृतीय स्थान- कु. रिंकू ने प्राप्त किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता एकल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान- कु. अंजली, द्वितीय स्थान- कु. संजना, व तृतीय स्थान- कु. कु अंजली पंवार ने प्राप्त किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता डबल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान- कु. रिंकू व कु मानसी की टीम, द्वितीय स्थान- कु. अंजली व अंजली पंवार की टीम, तथा तृतीय स्थान पर – कु. कु शिवानी व कु सजनी की टीम विजयी हुई ।

100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कु सपना , द्वितीय स्थान – कु स्नेहा, तृतीय स्थान- कु. मानसी ने प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कु रवीना, द्वितीय स्थान – कु किरन , तृतीय स्थान- कु. सलोनी ने प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कु सपना , द्वितीय स्थान – कु रिंकू , तृतीय स्थान- कु. सलोनी ने प्राप्त किया।

अंत में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने सभी स्टॉफ व छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एसपी भट्ट, डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, श्रीमती संतोषी, डॉ. के. एल. गुप्ता कर्मचारीगण , श्रीमती कुसुम,श्रीअनिल सिंह,श्री उत्तम रावत, श्री गंभीर, श्री राजपाल सिंह एवं अन्य छात्र/छात्रएं उपस्थित रहें।