आज दिनांक 01 दिसंबर 2025 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश चंद्र के निर्देशानुसार हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि एड्स एक बीमारी है जो HIV वायरस से फैलती है जिसकी जानकारी ही बचाव है।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉक्टर पुष्पा झाबा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आंकड़ों के आधार पर बताया कि आज विश्व भर में एड्स की जानकारी के बावजूद तीव्र गति से फैल रहा है जिसमें संक्रमित लोगों की संख्या 2023 के अंत तक 3.9 करोड़ के लगभग थी लेकिन 2024 के अंत तक WHO के अनुसार यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 40.8 मिलियन तक पहुंच गया है।
समाजशास्त्र विभाग एवं आई.क्यू.एस.सी से डॉ. बबित कुमार विहान एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अरुंधति शाह ने अपने व्याख्यान में बताया कि एड्स किस प्रकार फैलता है और किस प्रकार बचाव किया जा सकता है। क्योंकि एड्स का कोई पूर्ण इलाज नहीं है, पर समय पर एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) संक्रमण की प्रगति को नियंत्रित कर सकती है और रोगी की जीवनशैली बेहतर बना सकती है। संक्रमण से बचाव और जागरूकता ही इस रोग से लड़ने का सबसे प्रभावी तरीका है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. झाबा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ. अरविंद नारायण, योगाचार्य श्री प्रकाश बिजलवान, कर्मचारीगण श्री प्रीतम सिंह गुसाईं , श्रीमती कुसुमलता, श्री राजेंद्र राणा व अन्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
लखनऊ: मानव सेवा के कार्य के छठे दिन भी आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने बाटें कंबल एवं उपयोगी वस्त्र
गजा: शिखर स्कालर्स ऐकडमी का वार्षिकोत्सव समारोह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न
प्रदेश की जनता को है ऑडियो वीडियो की सत्यता जानने का अधिकार-जन अधिकारी पार्टी जनशक्ति