शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में नवीन सत्र हेतु समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने बताया कि बारहवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ एक प्रदेश, एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं ।

उसके बाद समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके अभ्यर्थी महाविद्यालय में आकर अपना ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। जो एक जून से काउंसिलिंग के माध्यम से बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में वरीयता सूची के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं।

जिनमें छात्र छात्राओं के समस्या समाधान हेतु महाविद्यालय स्तर पर सभी समितियों का गठन कर लिया गया है। आगे प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में महाविद्यालय में कुल छः विषय, जिनमें हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान संचालित हैं। जिसमें अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार तीन विषय मेजर तथा एक विषय माइनर के साथ अध्ययन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शासन से महाविद्यालय में इतिहास, भूगोल और गृहविज्ञान की कक्षाएं भी संचालित होने की अनुमति मिल सकती है। जिसका प्रस्ताव पूर्व में भेजा जा चुका है। जिससे निकट भविष्य में छात्रों को करियर संवारने की दिशा में बेहतर लाभ मिल सके।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. भुवन मठपाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रिय सेवा योजना, क्रीड़ा प्रतियोगिताएं, एंटी ड्रग सेल, करियर काउंसिलिंग सेल, प्लेसमेंट सेल, स्किल विकास हेतु कई पाठ्य सहगामी क्रियाएं संचालित हैं।

महाविद्यालय का उद्देश्य छात्रों के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और भावी भविष्य हेतु अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है।

इस अवसर पर डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.दीपक, डॉ. तरूण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पांडे, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी, श्री भास्कर पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन आदि कई मौजूद रहे।