शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार की अध्यक्षता मे 16वा॓ सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन मे दैनिक जीवन मे सांख्यिकी के महत्व विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री अनुपम रावत द्वारा सतत् विकास के लिए आंकड़े विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
गोष्ठी मे डॉ० आराधना बंधानी, डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० भरत गिरी गोसाई, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० छत्र सिंह कठायत, श्री कुंदन लाल, श्री अजीत नेगी, श्री अंकित नेगी, श्री रोहित कुमार, श्री सुरेंद्र रावत, श्री प्रताप सिंह राणा एवं श्री राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द