October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय अगरोड़ा मे किया हर घर तिरंगा रैली का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे अमृत महोत्सव के तहत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार के संरक्षत्व मे आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संयोजक डॉ० प्रमोद सिंह के दिशा निर्देश मे महाविद्यालय परिसर से धारकोट गांव तक तिरंगा रैली का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने के उपलक्ष्य मे छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है, हमे तिरंगे का सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम संयोजक डॉ० प्रमोद रावत ने छात्र-छात्राओ से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान छात्र-छात्राओ ने जोश और उमंग के साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोगो को जागरूक किया।

आज के इस तिरंगा रैली मे डॉ०भरत गिरी गोसाई, डॉ०राकेश रतूड़ी, डॉ०छत्र सिंह कठायत, डॉ०अनुपम रावत, श्री कांति राम सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं धारकोट के ग्रामवासी मौजूद रहे।

About The Author