जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, 28 अक्टूबर: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में रोवर /रेंजर की तत्वाधान में एचआईवी एड्स बचाव के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के तहत रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं ने रेंजर प्रभारी डॉ मंजू भंडारी के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्लोगन व नारों के माध्यम से चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार और टैक्सी यूनियन में एड्स के विषय में लोगों को जागरूक किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं को एड्स के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि एचआईवी एक विषाणु है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रहार करता है। और संक्रमणों के प्रति उसकी प्रतिरोध क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है । यह लाइलाज बीमारी का मुख्य कारण है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ0 प्रमोद कुमार ,डॉ0 शैला जोशी ,डॉ0 बृजेश चौहान, डॉ0 रजनी लस्याल डॉ, विनीत कुमार ,डॉ0 खुशपाल सिंह और डॉ0आलोक बिजलवाण आदि उपस्थित थे।


More Stories
गजा: तहसील दिवस मे जिलाधिकारी टिहरी ने सुनी जन समस्याएं, 90 शिकायतें दर्ज
संसद नहीं चलने देना, देश के जनमत का अपमान–अरविन्द सिसोदिया
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन