शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे विजय दिवस की उपलक्ष्य मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक एवं भूगोल विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० प्रमोद सिंह के दिशा-निर्देशन मे विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने अमर शहीदों को याद करते हुए सभी को विजय दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा छात्र-छात्राओं को विजय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं अपने इतिहास से परिचित होने का आह्वान किया।

गणित विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० अजय कुमार ने स्लाइड के माध्यम से 1971 के युद्ध में भारतीय सेना के विजय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भौतिक विभाग के विभाग प्रभारी डॉ ० अमित कुमार सिंह ने विजय दिवस के इतिहास से अवगत कराया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ० प्रमोद सिंह ने कहा कि देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए समर्पित भारतीय सेना के जवानों और वीर शहीदों पर राष्ट्र के प्रतीक नागरिक को गर्व होना चाहिए।

इस अवसर पर जंतु विभाग की प्रयोगशाला सहायक श्री हरीश मोहन नेगी द्वारा चलचित्र के माध्यम से 1971 के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा दर्ज की गई ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तानी सेना द्वारा किया गया आत्मसमर्पण तथा पूर्वी पाकिस्तान से बना पृथक बांग्लादेश के बारे मे जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वनस्पति विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० भरत गिरी गोसाई ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतीयों के लिए हर्ष और सम्मान का दिन है। आज का दिन हमे वीर सपूतों एवं शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण कराते हुए देश की सेवा के लिए प्रेरित करता है।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।