लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर द्वारा मुंशी पुलिया चौराहा सुख परिसर के सामने इंदिरा नगर में जरूरतमंद लोगों को उपयोगी वस्त्र एवं 5100 कंबल वितरण किए गए,इस मुहिम में व्यापारियों ने अधिवक्ता गण एवं पुलिस प्रशासन और मीडिया बंधुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की इस मुहिम ने लखनऊ में एक अलग ही वातावरण बनाया इस कलेक्शन को करने के लिए सभी व्यापारियों के द्वारा पूरे लखनऊ में 22 कलेक्शन सेंटर बनाए गए जिसके द्वारा प्रत्येक घर से रात्रि के 12:12 बजे तक पदाधिकारी द्वारा कलेक्शन किया गया और हजारों जरूरतमंदों को आज कंबल एवं हजारों ऊनी कपड़े उनकी पसंद के अनुसार दिए गए।
और इस अवसर पर प्रातः 8 बजे से ही भीड़ भाड़ रही, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर पीके गिरी एवं समाज सेवी राकेश चंद्र गुप्ता एवं एडीएसपी गोपीनाथ सोनी , भाजपा की राज्य परिषद सदस्य रंजना पांडे, समाजसेवी मैन्युफैक्चर्ड व्यापारी अशोक बचानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पिछले 45 दिन से इंदिरा नगर के पदाधिकारी एक-एक घर से कपड़े एकत्रित कर रहे थे और आज जरूरतमंद लोगों को वितरण किया इसके अलावा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 151 व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने 51 मीडिया बंधुओं को मीडिया सम्मान से सम्मानित किया, उन्होंने बताया संगठन के पदाधिकारी प्रतिदिन देर रात्रि में प्रमुख चौराहे का भ्रमण करते हुए 31 दिसंबर तक ठंड में से पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल कंबल वितरण करेंगे और सभी पदाधिकारी गण पुण्य अर्जित करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक आशुतोष अवधवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी विशिष्टत अतिथियों को सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष वेद राजवंश, सतीश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत,इंदिरा नगर सचिव शरद मेहरोत्रा ,कार्यक्रम संयोजक आशुतोष अवधवाल, देवी चरण त्रिपाठी ,नवल त्रिपाठी ,मोहम्मद जावेद मोहम्मद, मानव जौहरी, अख्तर मोहम्मद असलम खान,हरिहर नगर इकाई अध्यक्ष पंकज नेगी , मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश, जयसवाल , मुंशी पुलिया महा सचिव पीयूष सिंह, इंद्रेश कुमार वाषणैय, मानव जौहरी, अनुज गॉड,उप सचिव सीतांशु सोनकर प्रतिबिंब गुप्ता, अनुज चौधरी ,जितेंद्र सिंह, ट्रांस गोमती अध्यक्ष शीलू जायसवाल, दुबग्गा अध्यक्ष केके सोनी , सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत चौधरी केतन गिरी, एडवोकेट राजेश विद्यार्थी, हेल्थ कोच शशि गिरी ,अल्पना गुप्ता मल्होत्रा , अजित अग्रवाल, धीरज गिरहर, पंकज निगम ,मंडी समिति अध्यक्ष बजरंग सोनकर प्रदेश प्रवक्ता पवन शुक्ला, सुनील रावत,पिकी कुमारी, उर्मिला सिंह, पिंकी देवी, सुनीता गुप्ता, एडवोकेट गायत्री देवी, पुष्पांजलि पांडे आदि सैकड़ो व्यापारीगढ़ एवं महिलाएं , अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।


More Stories
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा