विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छात्रों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एसआरटी परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक निबंध लेखन और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में अंशुमान चैबे को प्रथम, आयुष पंवार एवं आयुष विजल्वाण को संयुक्त रूप से द्वितीय एवं कार्तिक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में रितिका रावत को प्रथम, नम्रता मखलोगा को द्वितीय तथा आमना अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संरक्षक के रूप में कैम्पस निदेशक प्रो. ए. ए. बौड़ाई एवं डी.एस. कैंतुरा, प्रो. एम.एम.एस. नेगी और प्रो. बीना जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर गीताली पडियार के निर्देशन में तथा अयोजक डॉ. आराधना बंधानी, आयोजन समिति के सदस्य सुनील दत्त और रवीन्द्र कुमार, सगुफ्ता परवीन द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज