December 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी डाकपत्थर में हुआ रोवर्स एंड रेंजर्स कैंप का समापन

संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस पंवार की उपस्थिति में रोवर लीडर डॉ विनोद रावत एवं रेंजर लीडर डॉ माधुरी रावत के नेतृत्व में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ माधुरी रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रोवर एंड रेंजर्स छात्र-छात्राओं द्वारा पांच दिवसीय निपुण परीक्षा जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

शुभकामना संदेश स्वरूप प्राध्यापक वर्ग में डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ राखी डिमरी, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ विजय सिंह नेगी द्वारा सभी रोवर एंड रेंजर्स छात्र छात्राओं को निपुण शिविर मे प्राप्त ज्ञान को अर्जित रखना, अनुशासन में रहना एवं समय समय पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यों से महाविद्यालय एवं गांव में जागरूकता अभियान चलाते रहना आदि के बारे में अवगत कराया गया।

प्रभारी प्राचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण करने एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का समापन डॉ विनोद रावत द्वारा प्राचार्य, प्राध्यापक वर्ग एवं पुरस्कृत छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया।

कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ अमित गुप्ता, डॉ सुनील सिंह, डॉ पूजा राठौर उपस्थित रहे, एवं पुरस्कृत छात्र-छात्राओं में प्रियांशु, शावेद हसन, दीपिका नितिक्षा, शमा, अंशिका, अमीषा, अमृता, आकांक्षा, पिंकी आदि व सीनियर  वर्ग में आवेश सिंह राणा, साक्षी आदि उपस्थित रहे

About The Author