November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी महाविद्यालय : गृह विज्ञान विभाग में 24 मई 2022 को होनी है प्रयोगात्मक परीक्षा

  • महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में दिनांक 24 मई 2022 को होनी है प्रयोगात्मक परीक्षा

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी, डॉ पूजा पालीवाल के द्वारा 24 मई 2022 को बी ए तृतीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी  ने बताया कि ।विभाग प्रभारी द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत बी ए तृतीय वर्ष के गृह विज्ञान विषय संबंधी समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जा रहा है कि वे अपनी प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु समस्त अभिलेखों एवं प्रयोगात्मक सामान सहित गृह विज्ञान विभाग में 24 मई को प्रातः 9:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

प्रयोगात्मक परीक्षा की अवधि में अनुपस्थित होने वाले समस्त छात्र छात्राएं स्वयं उत्तरदाई होंगे। विभाग प्रभारी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को अंतिम रूप से सूचित किया जा रहा है कि वे निर्धारित की गई तिथि व समय पर विभाग में उपस्थित होकर प्रयोगात्मक परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

About The Author