वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफ (डॉ)जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव अधिकारी डॉ राखी डिमरी द्वारा नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारी सत्र 2022-23 के साथ एक औपचारिक भेंटवार्ता एवं सम्मान कार्यक्रम रखा गया।

प्राचार्य द्वारा छात्र संघ पदाधिकारियों को सफलता पूर्वक चुनाव जीतने पर शुभकामनाएं दी गयी एवं माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया।

उन्होंने संबोधन स्वरूप बताया कि छात्र संघ इकाई का कार्य महाविद्यालय स्तर में अति महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि वह समस्त छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हुए प्राध्यापक वर्ग के साथ संवाद सेतु का कार्य करते हैं।

महाविद्यालय के विकास के लिए छात्र संघ प्रतिनिधियों का उत्तरदायित्व सुनिश्चित होता है जिसे उन्हें अनुशासन एवं पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पन्न करना चाहिए।छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ राखी डिमरी द्वारा बताया गया कि छात्रसंघ पदाधिकारी द्वारा महाविद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ,संस्थान हित में कार्य निरंतर किए जा रहे हैं, जिसमें छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करवाना, महाविद्यालय को नशा मुक्त रखने का संकल्प, प्राध्यापकों की कमी को पूरा करना, साथ ही छात्र छात्राओं के शिक्षणेत्तर गतिविधियों से संबंधित व्यवस्थाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ भेंट वार्ता प्राचार्य कक्ष में सुनिश्चित की गई थी जहां महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा भेंटवार्ता कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग एवं समर्पित होने का संदेश दिया गया, वही प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी, विभाग प्रभारी हिंदी विभाग द्वारा सभी छात्र प्रतिनिधियों को इमेज पॉलिटिक्स से बचने हेतु विस्तार से समझाया गया।

सचिव राहुल तोमर द्वारा अपनी कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया जिसमें उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ होकर छात्र/छात्रा हित में निरंतर कार्य करने हेतु अपनी कटिबधता पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ आर पी बडोनी, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, कर्मचारी वर्ग में श्री अशोक कंडारी आदि उपस्थित रहे। छात्रसंघ पदाधिकारी में अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष सूरज, सचिव राहुल तोमर, सह सचिव रितेश, कोषाध्यक्ष पुष्पा वर्मा एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार कपूर उपस्थित रहे।

About The Author