पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में वनस्पति विज्ञान के छात्र -छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास पाठयक्रम के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की गरिमामय उपस्थिति एवं विभाग प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी के कुशल नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण किया।
छात्र-छात्राओं के 20 सदस्यीय भ्रमण दल ने महाविद्यालय परिसर, आस पास के जंगलों एवं वन विभाग की नर्सरी में पाये जाने वाले अनेको वनस्पति प्रजातियों की पहिचान उनका उपयोग एवं संरक्षण की जानकारी ली तथा प्रयोगात्मक तरीके से विभिन्न प्रजातियों के पौधों की नर्सरी तैयार करने की वैज्ञानिक तकनीकी के गुर भी सीखे।
वन विभाग की अधिकारी मेघा बिष्ट ने नर्सरी निर्माण की तकनीकी, मिट्टी, गोबर एवं सेंड का अनुपात, बीज बोने का उपयुक्त समय एवं उपयोगी पादप प्रजातियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।
वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि इस तरह बहुउपयोगी औषधीय पौधों जिसमे आंवला, लेमनग्रास, तेजपत्ता, बांझ, बुरांश, काफल, देवदार, मेलू, पय्या, कैक्टस, शहतूत, नीम, तुन, चूला, आदि की नर्सरी तैयार करके एवं फ्लोरीकल्चर के तहत कॉमर्शियल कटफ्लावर जैसे ग्लैडुला, लिलियम आदि की खेती को तैयार करके भी हम अपना कौशल विकास के साथ-साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर सकते है।
छात्र-छात्राओं ने कहा कि जो कौशल विकास पाठयक्रम हम क्लास में पढ़ते है उसे प्राकृतिक रूप से फिल्ड में देखने से वास्तविक जानकारी हुई हैं जो कि बहुत ही अच्छा लगा।
फिल्ड भ्रमण कार्यक्रम में प्रयोगशाला सहायक प्रवीन एवं प्रयोगशाला परिचर अर्चना का भी विशेष सहयोग रहा।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में