नवल टाइम्स न्यूज़, 22 / 2 / 2024 : सक्षम यादव, मनीष रावत को NSUI में मिली महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ज़िलाध्यक्ष (परवादून) प्रकाश नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि NSUI परवादून ने सक्षम यादव को नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष , एवं मनीष रावत को रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।
सक्षम यादव 2023 में राजकीय स्नातकोतर महाविधालय मालदेवता से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े, एवं मनीष रावत विश्वविधालय प्रतिनिधि का चुनाव लड़कर जीते।
इस अवसर पर दोनों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। और कहा कि छात्र छात्राओं को NSUI से जोड़ेंगे और संगठन की मज़बूती के लिए काम करेंगे। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मज़बूती के लिए प्रयास करेंगे।