राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज दिनांक 26 मार्च 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुमन तथा डॉ0 भरत गिरी गोसाई के दिशा निर्देशन मे 20 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कांडा, टिहरी गढ़वाल में किया गया था।

बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती किरन चौहान, वर्तमान ग्राम प्रधान/प्रशासक ग्राम सभा कांडा ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने स्वयंसेवियों से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतरने की अपील की। साथ ही साथ विशेष शिविर के सफल समापन पर सभी को बधाई दी।

मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अनीशा शाह एवं अनीशा रावत ने प्रथम स्थान, रेणुका राणा एवं हेमा द्वितीय स्थान, सृष्टि नेगी एवं आंचल नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में अक्षय एवं प्रिया ने प्रथम स्थान, हिमांशी तथा सुनील ने द्वितीय स्थान शिवानी तथा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचार कौशल प्रतियोगिता मे सृष्टि एवं पायलने प्रथम स्थान तथा मानसी तथा प्रिया चमोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का खिताब अक्षय तथा बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का खिताब अनीशा शाह को दिया गया।

तीलू रौतेली ग्रुप एवं बुरांश ग्रुप संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्य श्री रोहित कुमार, श्री प्रताप सिंह राणा, सात दिवसीय विशेष शिविर के कैंप कमांडर श्री अक्षय, तीलू रौतेली ग्रुप के ग्रुप लीडर अनीशा शाह, बुरांश ग्रुप के ग्रुप लीडर अनीशा रावत, सृष्टि, सृष्टि नेगी, सुशील, अजय नौटियाल, साहिल नेगी, रेणुका राणा, आंचल, आरती थपरियाल, हिमांशी आदि उपस्थित रहे।

About The Author