राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में समाजशास्त्र विभाग द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पवार की अध्यक्षता में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार एवं प्रतियोगिता आयोजित समिति के सदस्य डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर दिनाँक 26 नवंबर 2023, समय सुबह 11:15 बजे से 12:15 PM (एक घंटा) तक राज्य- स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता में राज्य के हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी कैंपस ऋषिकेश, राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून, राजकीय महाविद्यालय पौखाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैंण, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट, राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगुस्तमुनि, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय पाबो, राजकीय इण्टर कॉलेज लैंसडोन, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी आदि महाविद्यालयों, संस्थानों, कॉलेज के छात्र/ छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस प्रतियोगिता में आकांक्षा, शालिनी BA 1st Sem एवम शुभम कुमार B.Com 3rd year राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, खुशी B.Sc 1st Sem राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चमोली, शीतल बर्थवाल, BA 1Sem राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, मानसी डोबरियाल B.Sc 1st Sem राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, आरजू B.Sc 3rd Sem राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, महक मिंगवाल राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून के छात्र/छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, आरोही BA 1st Sem, दीपिका B.Sc 3rd year, आशीष मंगाई B.Sc 3rd year, प्रिया BA 1st Sem, नितिका BA 3rd year, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैंण, पायल BA 3rd year, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र/छात्राओं ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मंजू बोहरा MA 3rd Sem राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट, सुजल वर्मा BJMC 3rd Sem, दिव्या खण्डूरी B.sc 1st Sem, सिमरन B.Com 1Sem राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, कोमल भंडारी BA 1st Sem राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग तथा अमन B.Sc 1st Sem, श्री देव सुमन उत्तराखंड कैंपस ऋषिकेश के छात्र/छात्राओं ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पवार जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्या जी ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर इस तरह की राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन होने से छात्र-छात्राओं में कॉम्पटीशन की भावना पैदा होती है, निश्चित ही इस तरह की प्रतियोगिता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलता है।
प्राचार्या ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराने वाले महाविद्यालय के प्राध्यापकों को भी बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी छात्र हित में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करते रहे ताकि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके।
महाविधालय के परीक्षा प्रभारी प्रो .अभिषेक गोयल ने कहा कि जो छात्र/ छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनको इस ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता से लाभ होगा और वो अपनी तैयारी का आंकलन भी कर सकते हैं।
महाविद्यालय के NCC प्रभारी डॉ. देवेंद्र चौहान ने कहा कि पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र छात्राएं बड़े बड़े शहरों का रुख करते थे जो उनके लिए काफी खर्चीला भी होता था परंतु जब से तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म आया है छात्र-छात्राएं घर पर रहकर अपनी तैयारी को नया आयाम दे सकते हैं और इस तरह की ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता उनकी तैयारी में सहायक के रूप में एवम लाभकारी होती है।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रो. प्रीति रानी, तथा डॉ. संजीव कुमार, ने कार्य किया, तथा राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया।