कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा स्नेहलता शर्मा को समाजशास्त्र विषय में शोध उपाधि प्रदान की गई।

इन्होंने अपना शोध कार्य “कैंसर रोग से ग्रसित महिलाएं एवं प्रभावकारी उपचारों का स्वास्थ्य कार्यक्रम एन.पी.सी.डी.सी.एस. के संदर्भ में एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (कोटा शहर के महाराव भीमसिंह अस्पताल एवं सुधा जनरल कैंसर अस्पताल के विशेष सन्दर्भ में) विषय पर अपना शोध कार्य, पर्यवेक्षक, डॉ. जयश्री राठौर (आचार्य), समाजशास्त्र, राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा (राज.) के निर्देशन व मार्गदर्शन में पूर्ण किया।

About The Author