अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में चौक बाजार के पास एक 9 साल की बालिका का खेल खेल में फांसी का फंदा लग जाने मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बच्ची के माता पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और बच्ची अपने दो छोटे भाइयों के साथ घर पर खेल रही थी और कमरा बाहर से बंद था। खेल खेल में बच्ची फांसी के फंदे से लटक गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

कनखल थाने के निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि चौक बाजार पर रहने वाले मदन सिंह की 9 वर्षीय बेटी व दो छोटे बेटे घर पर खेल रहे थे । खेलते खेलते बिटिया के गले में फंदा अटक गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई कर रही है

About The Author